राशि के अनुसार कैसे करें होम डेकोर? (How to design your home according to your zodiac sign)
राशि स़िर्फ आपका स्वभाव ही नहीं बताती, बल्कि आपके होम डेकोर का स्टाइल भी बयां करती है. आइए जानते हैं कि किस राशि के लोगों को घर की कैसी सजावट पसंद आती है और उन्हें होम डेकोर में क्या बदलाव करने चाहिए?
मेष
– मेष राशि का स्वामी मंगल है.
मेष राशि के लोग क्रिएटिव होते हैं. इन्हें ड्रैमेटिक
होम डेकोर अच्छा लगता है.
– ये कई तरह की चीज़ों,
जैसे- फर्नीचर, भड़कीले रंग
की दीवार, ट्रेंडी डेकोर एक्सेसरीज़ आदि से अपने होम डेकोर को
फंकी टच देना पसंद करते हैं.
– मेष राशि वाले एक ही तरह की
सजावट से बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं और बार-बार घर की सजावट
बदलते रहते हैं. अतः इन्हें होम डेकोर के लिए बहुत महंगी चीज़ों
का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
– मेष राशि वालों को बड़े और हवादार
घर पसंद आते हैं. वुडन फ्लोरिंग भी इन्हें पसंद आती है.
– एक्सरसाइज़ इनकी दिनचर्या का
हिस्सा होता है, इसलिए इनके घर में अक्सर मिनी जिम भी देखने को
मिलता है.
– इन्हें होम डेकोर के लिए लाल
रंग का प्रयोग करना चाहिए. इससे इन्हें ऊर्जा और ख़ुशी मिलेगी.
पूरा कमरा नहीं, स़िर्फ एक दीवार को लाल रंग से
पेंट करवाएं, लेकिन यह दीवार मुख्यद्वार के सामने हो.
– मेष राशि वालों के लिए लाल रंग डिटॉक्सीफिकेशन का काम करता है. साथ ही इन्फेक्शन (संक्रमण) से लड़ने में भी मदद करता है.

वृषभ
– वृषभ राशिवालों का घर पारंपरिक
और सारी सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण होता है. इन्हें ऐसा घर चाहिए होता है, जहां ये सुख-शांति, सुरक्षा और आराम के साथ रह सकें. इन्हें लग्ज़ीरियस डेकोर पसंद होता है.
– वृषभ राशि वालों को महंगे और
बड़े आकार के फर्नीचर अच्छे लगते हैं, जैसे- किंग साइज बेड, बड़ा टीवी, बड़ा सोफासेट,
बाथटब आदि.
– पुराने चमड़े से बने फर्नीचर
इनकी पहली पसंद होते हैं. ब्रास, ब्रॉन्ज
या तांबे के बने शो पीसेस भी इन्हें अच्छे लगते हैं.
– वृषभ राशि वाले परदे,
बेडकवर या सोफा कवर में सिल्क, सैटिन या वेलवेट
फैब्रिक ही चुनते हैं.
– यदि इन्हें ऐसा घर मिले,
जिसमें बालकनी, बड़ा-सा फ्रेंच
डोर, खुली जगह जिसमें ख़ूबसूरत गार्डन बना हो, तो इनका सपना मानो सच हो जाता है.
मिथुन
– इनके घर में हवादार और प्रकाशवान
कमरे होने चाहिए, जिनमें लोगों का मिलना-जुलना होता रहे. इसके अलावा सीटिंग अरेंजमेंट भी अच्छा
होना चाहिए.
– अपनीकिताबों और मैग्जीन्स के
लिए बुकशेल्फ भी लगवाएं.
– मिथुन राशिवालों के घर का इंटीरियर
सीधा-सादा दिखावे से दूर होता है, जिसमें
इनका व्यक्तित्व झलकता है. शो पीसेस भी ऐसे होते हैं जिन्हें
आसानी से अरेंज किया जा सकता है.
– इंटीरियर में मिरर (आईने) का इस्तेमाल अवश्य करें. ये कमरे के बड़े होने का एहसास दिलाता है.
– मिथुन राशि का सिंबल (चिह्न) दीवार पर पेंट करवाएं या डेकोरेटिव पीस के रूप में रखें. इससे आप हमेशा ख़ुश रहेंगे.

कर्क
– कर्क राशिवालों को अपने घर से
बहुत लगाव होता है. इनके लिए अपने घर-परिवार
से ़ज़्यादा कोई भी चीज़ महत्वपूर्ण नहीं होती.
– इनके घर में सुरक्षा,
गर्माहट, अतिथि सत्कार और अपनेपन का एहसास होता
है.
– कर्क राशिवालों को अतीत की चीज़ों
से बहुत लगाव होता है, इसलिए इनके घर में एंटीक पीसेस और अन्य
पुरानी चीज़ें काफ़ी सालों तक पड़ी रहती हैं.
– अपने घर को ढेर सारे फूलदानों
और फव्वारों से सजाएं.
– इन्हें घर में हमेशा ऐसे पौधों और फूलों को प्रधानता देनी चाहिए जो इनके लिए
शुभ हों.
– ड्रॉइंगरूम और बेडरूम की दीवार
पर फैमिली फोटोग्राफ लगवाएं, मन में शांति रहेगी.
– कर्क राशि का गुडलक चार्म कछुआ
है.
सिंह
– सिंह राशि का स्वामी सूर्य है.
अतः इनके लिए गोल्डन ऑरेंज के साथ ब्राइट यलो कलर का कॉम्बिनेशन होम
डेकोर के लिए बेस्ट है.
– इन्हें घर में अपनी पसंदीदा
चीज़ें, जैसे- जानवर आदि रखना अच्छा लगता
है.
– होम डेकोर के लिए डल कलर की
बजाय ब्राइट, वाइब्रेंट और रिच टोन चुनें.
– सिंह राशिवालों की कला और मनोरंजन
में दिलचस्पी होती है. डेकोर में भी थोड़ा दिखावा करना इन्हें
पसंद है, इसलिए हमेशा ऐसे डेकोरेटिव आइटम्स चुनें, जो मेहमानों को एक बार देखने के बाद फिर से मुड़कर देखने को मजबूर करें.
इससे आपको ख़ुशी मिलेगी.
– एंटीक मिरर, नक्काशीदार व भव्य फर्नीचर या दूसरे शो पीसेस ऐसे होने चाहिए, जिनमें आपके स्टाइल की झलक दिखे.
– घर की सजावट में ऐसी चीज़ों का
इस्तेमाल करें जो सूर्य या सूरजमुखी से मिलते-जुलते पीले रंग
के हों. इससे भाग्योदय होगा.
कन्या
– कन्या राशिवाले खुले,
अच्छे प्रकाश वाले,
साधारण, लेकिन,
साफ-सुथरे घर में रहना पसंद करते हैं.
– कन्या राशिवालों के घर में ़ज़्यादातर
पेल ग्रे, नीले, हरे और ब्राउन रंगों का
प्रयोग होता है. कहीं-कहीं हल्के पीले रंग
भी लगाए जाते हैं.
– कन्या राशि पृथ्वी तत्व का प्रतिनिधित्व
करती है. इसलिए इनका झुकाव प्राकृतिक चीज़ों की ओर होता है.
– केन या बाम्बू के बने फर्नीचर
का चुनाव इनके लिए बेस्ट है.
– दस्तकारी इन्हें बहुत पसंद होती
है.
– सजावट चाहे पारंपरिक हो या मॉडर्न,
कन्या राशिवाले दिखावे की अपेक्षा फर्नीचर की उपयोगिता और सुंदरता पर
ज़्यादा ध्यान देते हैं.
– सिरामिक एक्सेसरीज़, बाउल्स, चाइनावेयर और नक्काशी किए गए बर्तन भी इन्हें भाते हैं.

तुला
– तुला राशि वालों में सुंदरता,
संतुलन और शांति के तत्व होते हैं और यही इनके घर की सजावट में भी दिखाई
देता है.
– इनके घर का वातावरण साधारण,
आरामदायक और आकर्षक होता है.
– इन्हें नेचुरल टेक्सचर से लेकर
सिंथेटिक टेक्सचर उपयोग में लाना चाहिए.
– फर्नीचर, लाइटिंग और रंगों के लिए कॉन्ट्रास्ट शेड्स का प्रयोग करना चाहिए.
– तुला राशिवालों के घर में पिक्चर्स
और डेकोरेटिव वॉल पीसेस बहुत कम होते हैं, लेकिन ये घर में हमेशा
ऐसा सेंटर पीस रखते हैं, जो मेहमानों को आकर्षित करने के साथ
ही आंखों को भी सुकून देता है.
– ओरिएंटल स्टाइल में चाइनीज़ केलीग्राफी
या उसके जैसे ही वॉलपीसेस लगाना अच्छा होगा.
– तुला राशिवालों के घर में गुलाबी,
पेलग्रीन, रोज़ या आइवरी कलर का प्रयोग होता है.
– इसके अलावा फ्लोरल थीम जैसे
ऑर्किड, कमल और बाम्बू का प्रयोग भी देखने को मिलता है.
वृश्चिक
– वृश्चिक
राशि वालों के घर उनकी राशि के अनुसार ही गूढ़, गहन और ज़रा गुप्त
तरह के होते हैं.
– इस राशिवालों में गहराई,
मज़बूती, प्रभावशीलता, निजता,
कामुकता, क्रोध आदि तत्व होते हैं, जो इनके होम डेकोर में भी नज़र आते हैं.
– वृश्चिक
राशि वालों के लिए लाल, काला, वॉयलेट और
मिडनाइट ब्लू कलर अच्छे होते हैं.
– इस राशि वालों के घर के हर कोने में एक शो पीस, जैसे- फ्लावर पॉट, सिल्वर बेल, कैंडल होल्डर, मिरर आदि अवश्य दिखाई देंगे.

धनु
– धनु राशि वाले स्वतंत्रता पसंद,
विद्यावान, ज्ञानी, उदारवादी,
स्पष्टवादी एवं यात्रा पसंद करने वाले होते हैं. इनका घर बहुत ज़्यादा स्टाइलिश तो नहीं होता, लेकिन आरामदायी
होता है.
– इन्हें खुली जगह जैसे गांव,
प्रकृति के क़रीब रहना शहर में रहने की तुलना में बेहतर लगता है.
– इनका घर काफ़ी सुविधाजनक होता
है जिसमें ढेर सारे बुकशेल्फ्स होते हैं. इनमें सालों से इकट्ठा
की गई किताबें रखी होती हैं.
– धनु राशिवालों के लिए मरून,
नेवी ब्लू, ऑरेंज और कोबाल्ट ब्लू कलर शुभ होते
हैं.
– इस राशिवालों के यहां असामान्य,
अनोखी, अलग-अलग जगहों और धर्मों की ख़ूबसूरत चीज़ें देखने को मिलती हैं.
मकर
– मकर राशि का स्वामी पृथ्वी है.
इस राशि वाले लोगों को ज़्यादा बदलाव पसंद नहीं आता. ये लकीर के फकीर बने रहते हैं.
– चॉकलेट ब्राउन, रॉयल ब्लू, नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन
और चारकोल ग्रे कलर मकर राशिवालों के लिए अच्छे होते हैं.
– अच्छी क्वालिटी के लेदर फर्नीचर
इनके लिए बेहतर होते हैं.
– मकर राशिवालों को अच्छी क्वालिटी
की चीज़ों से बहुत प्रेम होता है और वे इसी के लिए जाने जाते हैं.
– इस राशिवालों के इंटीरियर में
ऐतिहासिक चीजों का दुर्लभ संग्रह होता है. इसके अलावा अमूल्य
पोर्सलेन (चीनी मिट्टी) की वस्तुएं भी होती
हैं.
– इनकी सजावट में खुली ईंटों की
दीवार, पत्थरों से मढ़ा फायरप्लेस ख़ूबसूरत टेबल लैम्प,
प्रतिष्ठित झाड़ फानूस एवं अन्य बहुमूल्य चीज़ें होती है.
कुम्भ
– कुंभ राशि का साइन (चिह्न) एयर यानी हवा है, इसलिए
इस राशिवाले लोग खुली हवादार जगह में रहना पसंद करते हैं, ताकि
इन्हें आज़ादी का एहसास हो.
– कुंभ राशिवालों का घर नए व पुराने
यानी पारंपरिक और मॉडर्न डिज़ाइन का मिश्रण होता है.
– इस राशि के रंग नीले और इलेक्ट्रिक
सिल्वर होते हैं.
– इन्हें घर में बड़ी-बड़ी खिड़कियां, बड़े रोशनदान जिनमें प्राकृतिक रोशनी आती
है. लकड़ी के शटर के साथ लगवाना चाहिए.
– परदे की बजाय कॉटन रोलर का प्रयोग
शुभ होगा.
– सजावट के लिए अनोखे मॉडर्न बड़े आर्ट पीसेस, फ्लॉवर पॉट्स, पुरानी या यूनीक नक्काशी या क्रिस्टल का टुकड़ा बेहतरीन विकल्प है.

मीन
– मीन राशिवाले सपनों में जीते
हैं. आरामदायी, गर्माहट भरा, हरियाली से घिरा हुआ घर जहां से समुद्र दिखता हो, इनका
सपना होता है.
– मीन राशि का साइन वाटर यानी
पानी है, इसलिए स्वाभाविक है कि इनके घर में पानी का तत्व ज़रूर
होता है.
– इनके घर में बहुत ़ज़्यादा चीज़ें
नहीं होतीं, फिर भी घर अस्त-व्यस्त रहता
है, लेकिन ये अपनेपन से सबका स्वागत करता हुआ लगता है.
– मीन राशि के शुभ रंग सी-ग्रीन, एक्वा और मोव हैं.
– इनकी सजावट में फिश टैंक,
इनडोर वॉटर फाउंटेन, स्टारफिश, सी शेल्स, सीपियां आदि होती हैं.
– इन्हें ऐसी पेंटिंग्स, फोटोग्राफ्स या कोलॉज पसंद होते हैं, जिसमें समुद्र, नदी, झरना या पानी वाली थीम का वर्णन हो