विराट कोहली को बेहद फनी अंदाज में अनुष्का शर्मा ने किया बर्थडे विश, लिखा- हर स्टेट, हर फॉर्म में आपको प्यार (Anushka Sharma wishes hubby Virat Kohli on birthday with funny and goofy pics, Writes- Love you in every state and form)
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर को अपना 34 वां बर्थडे (Virat Kohli Birthday) मना रहे हैं. विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड (T20 World Cup tournament) कप खेल रहे हैं और अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली के बर्थडे पर देश दुनिया से लोग उन्हे बर्थडे विश कर रहे हैं. इस खास मौके पर विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी बेहद की फनी और खास अंदाज़ में उन्हें बर्थडे विश किया है और साथ में एक प्यारा सा नोट भी साझा किया है. अनुष्का के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं.


सोशल मीडिया पर हमेशा एक दूसरे के लिए खुलकर प्यार का इजहार करनेवाले अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को उनके 34वें जन्मदिन पर प्यार और फनी पोस्ट के साथ ढेरों बधाई दी है. अनुष्का ने बर्थडे पोस्ट में पति विराट की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश किया है. उन्होंने पति के लिए प्यारभरा नोट भी लिखा है. इन तस्वीरों में विराट का फनी अंदाज देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने बेटी वामिका के साथ भी विराट की तस्वीर शेयर की है.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने अपने लविंग हस्बैंड पर खूब प्यार लुटाते हुए एक लव नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘आज आपका बर्थडे है मेरे प्यार.. तो जाहिर है, मैंने इस पोस्ट के लिए आपके सबसे अच्छे एंगल और तस्वीरें चुनी हैं… हर स्टेट, फॉर्म और हर रूप में आपको प्यार.’ इसके साथ ही अनुष्का ने कई हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं.

अनुष्का की इस पोस्ट पर विराट कोहली ने भी प्यार लुटाया है आउट हार्ट इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया है. अनुष्का की इस पोस्ट पर क्रिकेट और बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी फनी रिएक्शन दिए हैं और स्टार क्रिकेटर को बर्थडे विश किया है.
